
नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार, देश को कर रहे गुमराह, खड़गे का PM पर बड़ा हमला
नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार, देश को कर रहे गुमराह, खड़गे का PM पर बड़ा हमला
खड़गे ने दावा किया कि मोदी जी खुद को OBC बोलते हैं, पहले वो अपर कास्ट में थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी कम्यूनिटी को OBC लिस्ट में डाल दिया। फिर उन्होंने अपनी चालबाजी शुरू की, OBC के लोगों के बीच बोलते हैं कि 'भाईयों-बहनों मैं पिछड़ा वर्ग का हूं, मुझे सताया जाता है।'
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमें अधिकार के लिए लड़ना इसलिए जरूरी है, क्योंकि मांगने पर भी हमें अधिकार नहीं दिया जाएगा। हमको कभी संघर्ष करना पड़ता है, कभी ताकत दिखानी होती है, चुनाव के वक्त अपने उसूलों पर चलने वाले को चुनकर लाना होता है। उन्होंने कहा कि OBC की आवाज तभी सुनी जाएगी, जब OBC के लोग चुनकर आएंगे।
खड़गे ने दावा किया कि मोदी जी खुद को OBC बोलते हैं, पहले वो अपर कास्ट में थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी कम्यूनिटी को OBC लिस्ट में डाल दिया। फिर उन्होंने अपनी चालबाजी शुरू की, OBC के लोगों के बीच बोलते हैं कि 'भाईयों-बहनों मैं पिछड़ा वर्ग का हूं, मुझे सताया जाता है।' लेकिन.. अब वो सबको सता रहे हैं, और अब ये नहीं चलेगा। उन्होंने तीखा तंज सकते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी 'झूठों के सरदार' हैं। झूठ बोलना ही उनका काम है। उन्होंने देश से झूठ बोला कि हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी दूंगा, विदेश से कालाधन लाऊंगा, सबको 15-15 लाख दूंगा, किसानों को MSP दूंगा और बैकवर्ड क्लास की आमदनी बढ़ा दूंगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी संसद तक में झूठ बोलते हैं। इसलिए हमें लोगों को समझाना चाहिए कि नरेंद्र मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं और झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री देश, समाज का भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को तीन चीजों की जरूरत है। विचार (शिक्षा), मनुष्य बलऔर आर्थिक बल। इन तीन चीजों में से किसी के पास एक भी नहीं है तो आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि RSS-BJP के लोग जहर बांटते हैं। ये लोगों को आपस में बांटने का काम करते हैं, लेकिन हमें एकजुट रहना है। हिम्मत के साथ कांग्रेस पार्टी का साथ देना है। जिस तरह से आजादी के समय लोगों ने साथ दिया था, वैसे ही अगर आप लोगों ने हमारा साथ दिया तो कांग्रेस पार्टी को कोई हिला नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि OBC की जाति जनगणना होनी चाहिए- ये कहने की हिम्मत सिर्फ राहुल गांधी जी ने दिखाई। इसलिए हम सभी को राहुल गांधी जी का साथ देना है। राहुल गांधी जी पिछड़ों-वंचितों का साथ देते हैं, उनका समर्थन करते हैं, उनके हक के लिए लड़तें हैं- ऐसे में आपको उनका साथ देना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने SC, ST, OBC और महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नरेंद्र मोदी सिर्फ तकरीर करते रहते हैं। यहां तक कि वो खुद कहते हैं कि मैं नॉन-बायोलॉजिकल हूं, मुझे भगवान ने भेजा है।